Navratri 2024: कलश स्थापना से पहले जरूर करें ये 6 काम

by Isha Gupta | SEP 21, 2024

नवरात्रि का पावन त्योहार नजदीक है.

ऐसे में भक्त जोरों शोरों से माता के आगमन की तैयारियों में लग गए हैं.

नवरात्रि की शुरुआत इस साल 3 अक्टूबर से होने जा रही है.

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्की राम बताते हैं कि,

नवरात्रि से पहले आपको पूरे घर की सफाई करनी चाहिए.

इस दौरान घर में सकारात्मक माहौल रखें.

घर के मंदिर में कोई खंडित मूर्ति न रखें.

नवरात्रि से पहले फटे जूते चप्पल और कपड़े घर के बाहर कर दें.

साथ ही बंद घड़ी और टूटी कांच की चीजें भी बाहर कर दें.