Ashutosh Asthana | SEP 21, 2024
भारत में एक ऐसा मंदिर है जिसे 17 बार लूटा जा चुका है, पर उसका महत्व नहीं खत्म हुआ.
हम बात कर रहे हैं गुजरात के सोमनाथ मंदिर की.
मंदिर को तुर्क आक्रमणकारी महमूद गजनी ने 1000 से 1024 के बीच 17 बार लूटा था.
सोमनाथ मंदिर का जिक्र स्कंद पुराण, ऋग वेद, भगवद गीता, शिव पुराण आदि में मिलता है.
माना जाता है कि शिवलिंग की स्थापना भगवान चंद्र ने की थी इसलिए इसे सोमनाथ कहते हैं.
मंदिर से जुड़ी सबसे रोचक बात है इसमें स्थित बाण स्तंभ.
ये स्तंभ मंदिर परिसर में ही लगा है और इसपर संस्कृत में एक श्लोक लिखा है.
आसमुद्रांत दक्षिण ध्रुव,पर्यंत अबाधित ज्योर्तिमार्ग
इसका अर्थ है कि स्तंभ और दक्षिणी ध्रुव (अंटार्कटिका) के बीच जमीन का एक भी टुकड़ा नहीं है.