भगवान गणेश को क्यों प्रिय है दूर्वा?

Floral Separator

हिंदू धर्म में भगवान गणेश को प्रथम आराध्य माना जाता है.

गणपति जी को दूर्वा अर्पित करने से जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. 

पौराणिक कथानुसार बप्पा ने अनलासुर को निगल लिया था.

बप्पा के पेट में राक्षस को निगलने के बाद काफी जलन हुई.

दूर्वा के सेवन के बाद गणपति जी के पेट की जलन शांत हो गई.

पंडितों के अनुसार तभी से गणेश जी को दूर्वा चढ़ने लगी.

कोई भी मांगलिक कार्य हल्दी, दूर्वा के बिना पूरा नहीं माना जाता.

दूर्वा हमेशा किसी मंदिर, बगीचे या साफ जगह से तोड़ना चाहिए.

गणेश जी को दूर्वा चढ़ाने के पहले साफ पानी से धोना चाहिए.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें