दुनिया के कार फ्री शहर, यहां नहीं चलती हैं गाड़ियां

दीप | SEP 23, 2024

दुनिया में कई शहर ऐसे हैं जहां कारें नहीं चलती हैं.

यहां पर आपको प्रदूषण भी नहीं मिलेगा. शांति को अच्छे से एंजॉय कर सकते हैं.

‘माथेरान’ भारत का इकलौता जगह हैं, जहां पर कार या गाड़ियां नहीं दौड़तीं हैं.

US का लेक ह्यूरन मैकिनैक द्वीप कार-मुक्त वातावरण लोगों को आकर्षित करता है.

फ़ेस एल बाली की संकरी गलियों में घोड़ा या पैदल ही घूम सकते हैं.

नीदरलैंड्स का ‘गिएथूर्न’ यूरोप में उत्तर का ‘वेनिस’ कहा जाता है.

ग्रीस के हाइड्रा शहर में टूरिस्ट खच्चर की सवारी से गांवों का मजा ले सकते हैं.

सेशेल्स द्विप का ‘ला डिग्यू’ टापू भी कार और गाड़ियों और शोर-शराबे से अछूता है. 

इटली कै ‘वेनिस’ अपनी मनमोहक कैनालों या बैक वाटर के लिए प्रसिद्ध है. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें