समुद्र के नीचे 50 किलोमीटर की टनल!
यूरोप में समुद्र के नीचे 50 किलोमीटर लंबी एक टनल है.
यह ग्रेट ब्रिटेन और यूरोप की मुख्य भूमि के बीच इकलौता लिंक है.
इसे चैनल टनल या यूरो टनल कहते हैं, जो इंग्लिश चैनल के नीचे से गुजरती है.
इंग्लिश चैनल उत्तर अटलांटिक सागर और उत्तर सागर को जोड़ता है.
यह टनल इंग्लैंड और फ्रांस के बीच है.
इस सुरंग का इस्तेमाल यात्रा व माल ढुलाई के लिए होता है.
इसमें ट्रेनें 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकती हैं.
कार व अन्य निजी वाहन भी खास तरह की ट्रेनों के जरिए ही जाते हैं.
इसका काम 1987 में शुरू हुआ और 1994 में यातायात शुरू कर दिया गया.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें