by Malkhan Singh| SEP 27, 2024
पूरे देश में 6 करोड़ 37 लाख किलोमीटर लम्बा सड़कजाल बिछा है.
अकेले महाराष्ट्र में ही 3.17 लाख किलोमीटर लम्बा रोड नेटवर्क बिछा हुआ है.
सड़कों के नेटवर्क के मामले में महाराष्ट्र पूरे देश में नंबर 1 पर आता है.
इसमें ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की सड़कों की लम्बाई शामिल है.
दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है, जहां 2.67 लाख किलोमीटर सड़कें बनी हैं.
राजस्थान नंबर 3 पर आता है. यहां पर 2.65 लाख KM का रोड नेटवर्क है.
नंबर 4 पर मध्य प्रदेश है, जहां 2.52 लाख किलोमीटर लम्बा नेटवर्क है.
पांचवें स्थान पर कर्नाटक है. यहां 2.4 लाख किलोमीटर का रोड नेटवर्क है.
उपरोक्त आंकड़े PIB के हैं और सरकारी वेबसाइट data.gov.in से लिए गए हैं.