सूर्य ग्रहण का प्रभाव कम करें इन चीजों का दान करके!

by Roopali Sharma | SEP 30, 2024

सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है. इसका सनातन धर्म में विशेष महत्व है.  सूर्य ग्रहण का प्रभाव लोगों की जिंदगी पर पड़ता है

पंचांग के अनुसार, आश्विन माह की अमावस्या यानी 02 अक्टूबर को वर्ष का अंतिम  सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. इसी वजह से इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा

आइए जानते हैं ग्रहण कितने समय तक रहेगा और ग्रहण के बाद किन वस्तुओं का दान करना चाहिए

आश्विन माह की अमावस्या 2 अक्तूबर 2024 की रात्रि को सूर्य ग्रहण लगेगा. सूर्य ग्रहण 02 अक्तूबर की रात को शुरू होगा और मध्यरात्रि करीब 3 बजे तक  चलेगा

सूर्य ग्रहण के समाप्त होने के बाद स्नान आदि करने के बाद श्रद्धा अनुसार  गरीब लोगों में दान करना चाहिए.  मान्यता है कि ऐसा  करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है

सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान कर पूजा-अर्चना करें. साथ ही अपनी  श्रद्धा अनुसार गरीब लोगों को चना, गेहूं, गुड़ और दाल का दान करें

इसके अलावा सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद केले, बेसन के लड्डू और पेड़े का भी दान करना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से सभी तरह के दुख और  दर्द दूर मुक्ति मिलती है

सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद लाल रंग का वस्त्र दूध और चावल का भी दान कर सकते हैं ऐसा करने से जीवन में चल रही तमाम तरह की परेशानियों से मुक्ति  मिलती है

अगर आप पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि चाहते हैं, तो नींबू और पके पपीते का दान करें. ऐसा करने से पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है

सूर्य ग्रहण के बाद घर में झाड़ू लगाएं और गंगाजल का छिड़काव कर  शुद्ध करें. माना जाता है कि इस कार्य को करने से घर में सूर्य ग्रहण की  नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं होता है