विटामिन-C की खान है ये घास

by: Isha Gupta | SEP 01, 2024

लेमन ग्रास के बारे में तो आप सभी जानते होंगे.

ये औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है.

वैज्ञानिक डॉ. धीरू कुमार तिवारी बताते हैं कि,

लेमन ग्रास एंटीआक्सीडेंट से भरपूर है.

इसके इस्तेमाल से शरीरमें हीमोग्लोबिन बढ़ता है.

इसमें लगभग 88 % विटामिन सी मौजूद होता है.

सर्दी-खांसी फ्लू में भी ये बेहद असरदार है.

ये कैंसर सेल्स को ठीक करने में भी उपयोगी हो सकता है.