गाय या भैंस, कौन सा घी है आपके लिए बेस्ट

by: Isha Gupta | SEP 01, 2024

घी सेहत और पोषण के लिए काफी फायदेमंद है.

गाय का घी हल्का होता है जिसे पचाना आसान होता है.

पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज सिंह तंवर बताते हैं कि,

ये ओमेगा-3 और विटामिन A, D, E, K भरपूर होता है.

इसके सेवन से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता है.

ये आपके दिमाग को शांत करता है.

भैंस का घी में ज्यादा कैलोरी और ऊर्जा देता है.

ये शरीर को गर्मी और मांसपेशियां को मजबूत करता है.

गाय का घी हल्का, भैंस का घी ऊर्जावान होता है.