Praveen Singh
अमेरिका में पढ़ना हर स्टूडेंट का ड्रीम होता है, लेकिन इसमें महंगी फीस बड़ी बाधा है.
फोर्ब्स मैगजीन ने हाल में सबसे अधिक स्कॉलरशिप देने वाले अमेरिकी कॉलेजों की लिस्ट जारी की है.
फोर्ब्स की लिस्ट में येल यूनिवर्सिटी नंबर-1 है. यह औसतन 63523 डॉलर यानी 5337859 रुपये है.
डार्टमाउथ कॉलेज, न्यू हैम्पशायर 52 लाख 34 हजार रुपये औसत स्कॉलरशिप के साथ दूसरे स्थान पर है.
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी 51 लाख 93 हजार की औसत स्कॉलरशिप के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.
नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी, इलिनोइस में स्टूडेंट्स को 51 लाख 86 हजार की स्कॉलरशिप मिलती है.
कोल्बी कॉलेज, मेन में स्टूडेंट्स को करीब 51लाख 85 हजार की औसत स्कॉलरशिप मिलती है.
वेलेस्ली कॉलेज, मैसाचुसेट्स में 51 लाख 53 हजार रुपये औसत स्कॉलरशिप है.
स्कॉलरशिप देने के मामले में कोलंबिया यूनिवर्सिटी 51 लाख 30 हजार रुपये के साथ 7वें नंबर पर है.