by Roopali Sharma | OCT 07, 2024
One97 Communications Paytm के स्टॉक को ET Now Swadesh के खास शो में एक्सपर्ट ने अपनी निवेश की रणनीति बताई है
ET Now Swadesh के खास शो में एक्सपर्ट ने इस स्टॉक पर अपनी निवेश की रणनीति बताई है, आइए जानते हैं इसके बारे में
ET Now Swadesh के शो में एक्सपर्ट ने कहा कि यदि इसे 3 से 4 महीने होल्ड करने के लिए तैयार है, तो इसमें 950 रुपये तक का प्राइस लेवल देखने को मिल सकता है
पिछले 1 सप्ताह में Paytm के स्टॉक ने अपने निवेशकों को 2.57 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का शेयर पिछले 1 महीने में 16 फीसदी उछला है
कंपनी का स्टॉक पिछले 6 महीने में 73.56 फीसदी उछला है. पिछले 1 साल में कंपनी का स्टॉक 17.03 फीसदी गिरा है. Company का स्टॉक पिछले 2 साल में करीब 10.10 फीसदी उछला है
इसके साथ ही Company Market Cap घटकर 44,259 करोड़ रुपये पर आ गया है. पिछले 6 महीने में इस शेयर ने 68% का शानदार रिटर्न दिया है
Paytm के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार मासिक लेन-देन करने वाले यूजर्स (MTU) में अचानक गिरावट आई है, जो जनवरी में 10.4 करोड़ से घटकर मई में 7.7 करोड़ हो गई