इन 4 कारणों से पूजा में दीपक के नीचे रखें चावल

Anshumala

Burst

पूजा-पाठ में बिना दीपक जलाए पूजा सम्पन्न नहीं मानी जाती है.

हिंदू धर्म में दीपक को देव का रूप माना जाता है और यह शुभ होता है.

आपने देखा होगा पूजा में दीपक को चावल के आसन के ऊपर रखा जाता है.

ऐसा करने से जीवन में कभी भी धन-दौलत की कमी नहीं हो सकती है.

दीपक के नीचे चावल रखने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. देवी-देवता प्रसन्न होते हैं.

चावल शुद्धता का प्रतीक है, इसलिए दीपक को इसके ऊपर रखा जाता है.

चाहते हैं शुभ फल प्राप्त हो और मनोकामनाएं भी पूर्ण हों तो चावल के आसन पर दीपक अवश्य रखें.