by: Isha Gupta | Oct 07, 2024
भिंडी की खेती से लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं.
बाजार में भिंडी की काफी डिमांड रहती है.
कृषि उपनिदेशक श्रवण कुमार बताते हैं कि,
इस फसल में कीड़े और बीमारियों का खतरा ज्यादा है.
उचित खाद और उर्वरक से पैदावार बढ़ सकती है.
भिंडी के लिए जल निकासी वाली दोमट मिट्टी चुनें.
खेत में गोबर की कंपोस्ट खाद डालें.
लाइन से लाइन की दूरी 40-45 सेमी रखें.
1 हेक्टेयर में 80kg नाइट्रोजन का उपयोग करें.