नॉनवेज छोड़ वेजिटेरियन बने 7 भारतीय क्रिकेटर

rohitsharma45/Insta

कई टॉप भारतीय क्रिकेटर नॉनवेज छोड़कर वेजिटेरियन बन चुके हैं.

Credit: AP

लिस्ट में पहला नाम विराट कोहली है, जिन्होंने 2018 में नॉनवेज खाना छोड़ा था.

virat.kohli/Insta

रोहित शर्मा भी पहले नॉनवेजिटेरियन थे, लेकिन अब वह सिर्फ अंडा खाते हैं.

rohitsharma45/Insta

शिखर धवन भी अब शाकाहारी बन चुके हैं. उन्हें नॉनवेज खाने से नेगेटिन एनर्जी फील होने लगी थी.

shikhardofficial/Insta

लिस्ट में अगला नंबर हार्दिक पंड्या का है, जो फिटनेस के लिए वेजिटेरियन बने.

hardikpandya93/Insta

युजवेंद्र चहल ने भी 2020 में अचानक नॉनवेज खाना छोड़ दिया था.

yuzi_chahal23/Insta

एक वक्त पर नॉनवेज के शौकीन ईशांत शर्मा भी अब वेजिटेरियन हैं.

ishant.sharma29/Insta

अश्विन ने प्रोटीन के लिए उन्हें नॉनवेज शुरू किया था, लेकिन बाद में बंद कर दिया.

rashwin99/Insta

इनमें से अधिकतर क्रिकेटर स्वास्थ्य कारणों की वजह से नॉनवेज से दूर हो गए हैं.

Credit: AP

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें