समय बचाएंगे ये Keyboard शॉर्ट्कट्स

Ctrl + C प्रेस करने पर आप कॉपी कर पाएंगे.

कंटेंट पेस्ट करने के लिए आपको Ctrl + V प्रेस करना होगा.

Windows key + L प्रेस करने पर आपका सिस्टम लॉक हो जाएगा.

विंडोज लैपटॉप में Alt + Tab से आप ऐप्स के बीच स्विच कर पाएंगे.

कीबोर्ड में Ctrl + X बटन को दबाने से आप फाइल या Text कट कर पाएंगे.

विंडोज में Ctrl + F से आप सर्च बार सेलेक्ट कर पाएंगे.

Ctrl + N करने से ब्राउजर में नया विंडो ओपन हो जाएगा.

विंडोज लैपटॉप में Ctrl + Shift + N से नया फोल्डर बन जाएगा.

Alt + F4 से एक्टिव फाइल या फोल्डर बंद हो जाएगी.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें