सुपरस्टार पिता का महाफ्लॉप बेटा, डेब्यू करते ही हुआ गुमनाम 

Munish KUMAR 

Burst

अमजद खान के बेटे शादाब खान इंडस्ट्री में पिता जैसा नाम नहीं कमा पाए.

शादाब ने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए एक्टिंग में कदम रखा था.

डेब्यू फिल्म से ही शादाब की इमेज फ्लॉप एक्टर की बन गई थी. 

शादाब ने साल 1997 में आई फिल्म राजा की आएगी बारात से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. 

इस फिल्म में उनके अपोजिट रानी मुखर्जी नजर आई थी. फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. 

इस फिल्म के बाद भी उन्होंने कुछ फ्लॉप फिल्में ही दीं और एक्टिंग की दुनिया से गायब हो गए.