अपाला मिश्रा डॉक्टर से बनीं IFS अफसर

UP के गाजियाबाद में जन्मीं अपाला आर्मी परिवार से हैं.

पिता अमिताभ कर्नल, भाई अभिलेख सेना में मेजर, मां अल्पना DU में हिंदी प्रोफेसर हैं.

10वीं तक देहरादून से, 12वीं तक रोहिणी, दिल्ली से पढ़ीं.

आर्मी कॉलेज से BDS किया, प्रैक्टिस छोड़कर UPSC की तैयारी की.

दो बार UPSC प्री की परीक्षा में असफल रहीं.

तीसरे अटेंप्ट में 9वीं रैंक पाकर टॉपर्स लिस्ट में शामिल हुईं.

इंटरव्यू में 275 में से 215 अंक पाकर 5 साल में हाइएस्ट स्कोरर रहीं.

तैयारी के दौरान  7-8 घंटे पढ़ती थीं.

डेंटल सर्जन अपाला मिश्रा नौवीं रैंक हासिल करके भारतीय विदेश सेवा अधिकारी (IFS) बनीं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें