Diwali Party Dress: दिवाली पार्टी में ये पहनकर लगेंगी बम

by Roopali Sharma | OCT 12, 2024

नवरात्रि से लेकर दिवाली तक कई बड़े त्योहार इस महीने हैं. ऐसे में आप साड़ी पनहकर बोर हो गई हैं तो सेलेब्स का Designer Salwar Suit Collection ट्राई कर गॉर्जियस लग सकती हैं

अगर आप अभी तक अपना Diwali Look डिसाइड नहीं कर पाए हैं तो सेलेब्स से Inspiration ले सकते है

Anarkali Suit  अनारकली सूट कई सेलेब्स का All-Time-Ethnic Favorite हैं. आप  Aishwarya Rai Bachchan से अनारकली सूट लुक के टिप्स ले सकते हैं

Sharara Suit अगर मॉर्डर्न के साथ ही पारंपरिक लुक चाहिए तो शरारा सेट अच्छा ऑप्शन है. Sara Ali Khan से स्टाइलिंग आइडियाज़ ले सकती हैं

Printed Salwar Suit प्रिंटेड सलवार सूट काफी ज्यादा चलन है. अगर आप कुछ पहनना चाहती हैं तो गरारा सूट से इंस्पिरेशन ले सकती  हैं

Patiala Salwar Suit फेस्टिव सीजन में देसी वाइब के लिए पटियाला सूट भी अच्छा ऑप्शन है. Online-Offline Plane Patiala के साथ हैवी कुर्ती के कई ऑप्शन मिल जाएंगे

Heavy Work Salwar सारा अली खान ने सिल्क पैर्टन पर कॉलर नेक चूड़ीदार सलवार सूट कैरी किया है. ये दिवाली लुक के लिए बेस्ट है

Heavy Embroidered Anarkali दिवाली लुक के लिए मनीषा कोइराला का Heavy Embroidered Anarkali चुन सकती है. बाजार में ऐसे सूट बजटके हिसाब से खरीद सकती हैं

Red Suit Design किसी भी त्यौहार पर चटक लाल सूट त्यौहार का मज़ा दोगुना कर देता है. संस्कारी लुक के लिए Parineeti Chopra के इस लाल सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

दिवाली आप भी इन एक्ट्रेस के ड्रेसिंग सेंस से टिप्स लेकर आउटफिट पहन सकती हैं