प्रणति तिवारी
सौम्य व्यवहार: हमेशा दूसरों के प्रति सम्मान और शिष्टता दिखाएं. साथ ही बातचीत में विनम्रता बनाए रखें.
सफाई जरूरी: पर्सनल हाइजीन पर ध्यान दें और हमेशा साफ-सुथरे कपड़े पहनें. बेतरतीब रहने से बचें.
समय को दें महत्व: टाइम मैनेजमेंट सीखें और दूसरों के समय को भी महत्व दें. कहीं भी टाइम से पहले पहुंचें.
अच्छे श्रोता बनें: अगर आप केवल बोलने में विश्वास रखते हैं तो यह इमेज खराब कर सकता है. दूसरों की बातों को भी ध्यान से सुनें और समझें.
इज्जत दें: इज्जत पाना है तो लोगों को भी समान आदर दें. चाहे वह कोई भी हो. भेदभाव से खुद को बहुत दूर रखें.
नॉलेज बढ़ाएं: जब आप अपना नॉलेज बढ़ाएंगे तो आपके पास अच्छी बातचीत के लिए हमेशा टॉपिक्स रहेंगे. इसलिए अपना ज्ञानवर्धन हर वक्त करते रहें.
बनें पॉजिटिव थिंकर: जीवन में सकारात्मक सोच रखें. चुनौतियों का सामना हिम्मत और आशा के साथ करें. लोगों के साथ निगेटिव बातें न करें.
आभार व्यक्त करें: दूसरों का आभार व्यक्त करना न भूलें, चाहे वह छोटा- सा काम ही क्यों न हो. यह आपकी विनम्रता को दर्शाता है.
महिलाओं की इज्जत: महिलाओं के साथ शिष्टता और सम्मान के साथ पेश आएं. उनके प्रति सौम्य और संवेदनशील भी रहें.