Kamta Prasad
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री 2' साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. कलेक्शन के मामले में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया.
हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' पर ऑडियंस ने जमकर प्यार लुटाया, जिसकी वजह से मेकर्स मालामाल हो गए. मेकर्स ने 60 करोड़ रुपये खर्च किए थे और इसकी कमाई 850 करोड़ के पार हुई है.
'स्त्री 2' ओटीटी पर दस्तक देते ही छा गई है. यह फिल्म हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है और इसने इंडिया में टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में पहले नंबर पर कब्जा कर लिया है.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने देशभर में 739.4 करोड़ और वर्ल्डवाइड 873.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. आईएमडीबी पर 'स्त्री 2' को 10 में से 7.3 रेटिंग मिली है.
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' में पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे सितारे नजर आए थे. फिल्म का डायरेक्शन अमर कौशिक ने किया था.