by Roopali Sharma | OCT 14, 2024
Hyundai Motor India लिमिटेड अपना IPO लाने के लिए तैयार है. कंपनी बुक बिल्ट इश्यू के जरिए करीब 27,870 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट लेकर चल रही है
Hyundai Motor IPO के लिए तीन दिन का Subscription Window निवेशकों के लिए इस हफ्ते खुलेगा. जैसे-जैसे IPO नजदीक आ रही हैं, नजरें अब IPO के ग्रे मार्केट प्रीमियम पर टिकी हैं
Hyundai Motor IPO के लिए सदस्यता विंडो 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच खुलेगी. Hyundai Motor IPO पूरी तरह से 142,194,700 शेयरों की बिक्री के लिए एक प्रस्ताव है
Hyundai Motor IPO का प्राइस बैंड 1865 रुपये से 1960 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. न्यूनतम लॉट में 7 शेयर हैं, जिसका मतलब है कि न्यूनतम निवेश 13,720 रुपये है शेयरों की बिक्री के लिए एक प्रस्ताव है
Hyundai Motor India Limited Hyundai Motor Company की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. HMIL पूरे भारत में 1,366 बिक्री केन्द्रों और 1,550 सेवा केन्द्रों के नेटवर्क के साथ काम करती है
Hyundai IPO के साइज की बात करें तो ये 27870.16 करोड़ रुपये का है, जो इसे देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के IPO भी बड़ा बनाता है, जो कि 21000 करोड़ रुपये का था
वित्त वर्ष 2024 में इसे 28.7 फीसदी अधिक 6060 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ. इस दौरार रेवेन्यू भी 15.8 फीसदी उछलकर 69,829 करोड़ रुपये पर पहुंच गया
Hyundai Motor India की लिस्टिंग के बाद पेरेंट कंपनी के मार्केट कैप में इसकी हिस्सेदारी करीब 42 फीसदी होगी