by Roopali Sharma | OCT 14, 2024
अगर आप कम लागत में बड़ा मुनाफा कमाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए Vermi-Compost का बिजनेस एक शानदार विकल्प हो सकता है
Chemical Fertilizers के बढ़ते दुष्प्रभाव और लोगों में ऑर्गेनिक उत्पादों की बढ़ती मांग ने वर्मी कंपोस्ट की डिमांड को आसमान तक पहुंचा दिया है
देशभर में लोग वर्मी कंपोस्ट के बिजनेस से मोटी कमाई कर रहे हैं. इसे शुरू करने के लिए आपको किसी मशीन की जरूरत नहीं पड़ती और ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होती
अगर आपके पास थोड़ी खाली जगह है तो आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं. Vermi Compost Unit शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक सूखी जगह चाहिए होगी
यह बिजनेस आप सिर्फ 50 हजार रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं. सबसे ज्यादा खर्च केंचुओं पर आता है, जो 100 रुपये किलो तक मिलते हैं
गोबर आपको आपके शहर की Animal Dairies से आसानी से फ्री में मिल जाएगा बस आपको उसे लाने के लिए ही पैसे खर्च करने होंगे
आप Vermi Compost को किसानों, नर्सरी वालों और ऑनलाइन भी बेच सकते हैं. बागों में भी अब कंपोस्ट खाद बहुत प्रयोग होने लगी है
अगर आप 20 बेड से अपने केंचुआ खाद का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको 2 साल के भीतर 8 लाख से 10 लाख टर्नओवर वाला बिजनेस बन जाएगा