डैंड्रफ दूर करने के असरदार घरेलू उपाय

प्रणति तिवारी

Burst

नींबू का रस: बालों के स्कैल्प पर नींबू का रस पानी में घोलकर लगाएं, इससे खुजली और डैंड्रफ कम होगा.

सेब का सिरका: सेब का सिरका पानी के साथ मिलाकर बालों में लगाएं तो यह बैक्टीरिया को खत्म करता है और डैंड्रफ दूर होते हैं.

नीम का पेस्‍ट: नीम के पत्तों का पेस्ट बनाकर स्कैल्प पर लगाएं. यह एंटीफंगल गुणों से भरपूर है.

दही का मास्‍क: बालों में खट्टी दही लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें. यह बालों को नमी भी देगा.

आंवला और शिकाकाई: आंवले और शिकाकाई का पेस्ट बनाकर लगाएं तो यह बालों की हर समस्‍या दूर करेगा.

एलोवेरा जेल: एलोवेरा का ताजा जूस या जेल बालों के स्कैल्प पर लगाएं. यह स्कैल्प को ठंडक देता है और रूसी को हटाता है.

कपूर और नारियल तेल : नारियल के तेल में कपूर मिलाएं और इसे स्कैल्प पर लगाएं. यह डैंड्रफ को कम करता है.

इन उपायों को नियमित रूप से आजमाने से आपको डैंड्रफ से राहत मिल सकती है.