अकाउंट में आए पैसे

नहीं लौटाए तो हुई जेल

Rohit Jha/Trending

सिंगापुर की एक अदालत ने एक भारतीय को जेल की सजा सुनाई

अदालत ने 47 साल भारतीय नागरिक को 9 सप्ताह जेल की सजा सुनाई

भारतीय के बैंक खाते में गलती से लगभग 16 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर हो गए थे

भारतीय को इस बात की जानकारी थी कि यह राशि उसकी नहीं थी

आरोपी ने गलती से आई हुई राशि को वापस नहीं लौटाया

अदालत ने इसे कानूनी और नैतिक जिम्मेदारी का उल्लंघन माना

बैंक की गलती के बावजूद राशि न लौटाने पर दोषी ठहराया गया

इसके चलते आरोपी भारतीय को जेल की सजा सुनाई

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें