Praveen Singh
हार्वर्ड यनिवर्सिटी दुनिया के सबसे बेहतरीन शिक्षण संस्थानों में से एक है.
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का सपना दुनिया का हर एक स्टूडेंट देखता है.
हार्वर्ड से घर बैठे फ्री में ऐसे कोर्स किए जा सकते हैं, जो मैथमेटिक्स स्किल बढ़ा देंगे.
यहां से 'लीनियर मॉडल एवं मैट्रिक्स अलजेब्रा से परिचय' नाम का कोर्स किया जा सकता है.
हार्वर्ड से फ्री में 'प्रिंसिपल, स्टैटिकल एंड कंप्यूटेशनल टूल्स फॉर रिप्रोड्यूसेबल डेटा साइंस' कोर्स भी किया जा सकता है.
यह यूनिवर्सिटी प्रोबेबिलिटी फ्रॉम द ग्राउंड अप नाम का भी कोर्स करा रही है.
डेटा साइंस में रुचि है तो 'डेटा साइंस : प्रोबेबिलिटी' कोर्स भी फ्री में किया जा सकता है.
यहां से Data Science : Inference and modeling कोर्स भी किया जा सकता है.