कभी लिया है आपने इन रोड ट्रिप्स का मजा?

by Roopali Sharma | OCT 18, 2024

Image Credit: Pinterest

आपने कभी सर्दियों में रोड ट्रिप का मजा लिया है? जहां आप अपनी गाड़ी से हाथ निकालकर ठंडी हवाओं का मजा लेते हैं

Image Credit: Pinterest

अगर आपने अभी तक इन विंटर्स रोड ट्रिप्स का मजा नहीं लिया है, तो कोई बात  नहीं, क्योंकि इस वीकेंड के लिए हम लेकर आएं हैं 

Image Credit: Pinterest

ऐसे Road Trip जिनका मजा आपको सिर्फ और सिर्फ ठंड में ही आने वाला है

Image Credit: Pinterest

अगर आपने अभी तक इस जगह को एक्सप्लोर नहीं किया है, तो ये बिल्कुल सही वक्त है यहां जाने का

Bangalore To Coorg

Image Credit: Pinterest

यहां का सफर इतना सुहाना होता है कि आपको लगातार ड्राइविंग के बाद भी थकान का एहसास नहीं होता

Jaipur To Ranthambore

Image Credit: Pinterest

सर्दियों में आप गोवा का रोड ट्रिप प्लान कर सकते हैं.  मुंबई से गोवा की रोड ट्रिप बहुत ही शानदार है

Mumbai To Goa

Image Credit: Pinterest

अगर आप यहां के  सबसे शानदार नजारे का दीदार करना चाहते हैं, तो रोड ट्रिप का प्लान करें

Jammu To Aharbal

Image Credit: Pinterest

यहां की हर एक जगह अलग खूबसूरती बटोरे हुए है, लेकिन केरल के ट्रिप को यादगार बनाने के लिए आप रोड ट्रिप प्लान करें

Kozhikode to Kochi

Image Credit: Pinterest

सर्दियों में आप यहां का सबसे खूबसूरत नजारा भी देख सकते हैं, तो अगर आप इसे देखने के लिए तैयार हैं तो अपनी गाड़ी लेकर निकल पड़िए

Shimla to Spiti Valley

Image Credit: Pinterest

मनाली एक बेस्ट विंटर रोड ट्रिप है, जो आपको लेह की ओर ले जाता है. ये रोड ट्रिप आपको यकीनन यहां पर बसने को भी मजबूर कर सकता है

Manali To Leh

Image Credit: Pinterest