महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित शहर की लिस्ट एनसीआरबी जारी करता है.
भारत में महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित शहर कोलकाता है.
कोलकाता में साल 2024 में केस का दर मात्र 78.2 रहा है.
साल 2022 में कोलकाता में महिलाओं के खिलाफ केस का दर 86 था.
यानी कि दो साल में महिलाओं के खिलाफ केस की दर में गिरावट आई है.
कोलकाता के बाद दूसरा सुरक्षित शहर है चेन्नई है.
वहीं, पुणे दो साल में दूसरे रैंकिग से गिरकर 6ठे स्थान पर पहुंच गया है.
सुरक्षित शहर की लिस्ट के टॉप 10 में तो दिल्ली का नामो निशान नहीं है.