Sugar High है तो सोने से पहले ये मत कीजिए

by Roopali Sharma | OCT 19, 2024

Image Credit: Google

डायबिटीज मरीजों को अपनी लाइफस्टाइल पर ध्यान देना बेहद जरूरी होता है. इसे सही लाइफस्टाइल के जरिए ही कंट्रोल किया जा सकता है

Image Credit: Google

यहां ऐसे टिप्स दिए गए हैं जिन्हें रात के समय सोने से पहले करने से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में किया जा सकता है

Image Credit: Google

सोने के करीब 3-4 घंटा पहले ही कैफीन वाली चीजों से दूर रहें. चाय. कॉफी, सोडा, चॉकलेट को सोने के पहले पूरी तरह से Avoid करें

Caffeine Foods Avoid

Image Credit: Google

अगर आपको सोने से पहले भूख लगती है, तो ऐसे स्वस्थ डिनर का चुनाव करें जिसमें प्रोटीन और फाइबर ज़्यादा हो

Choose Healthy Dinner

Image Credit: Google

डायबिटीज मरीजों को भोजन के बाद और सोने से पहले जरूर टहलना चाहिए, इससे शरीर में बढ़े हुए ब्लड शुगर लेवल से राहत मिलता है

Walking 

Image Credit: Google

 ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने के लिए  जरूरी है कि पर्याप्त मात्रा में सोएं. लेकिन 8 घंटे से ज्यादा की नींद की जरूरत नहीं होती है

Sleep Adequately

Image Credit: Google

नींद को अक्सर डिस्टर्ब करने का काम लैपटॉप, मोबाइल. टीवी जैसे गैजेट्स करते हैं. ऐसे में इन चीजों से दूरी बनाकर ही बिस्तर पर सोने जाएं

Away From Gadgets

Image Credit: Google

रात में सोने से कुछ देर पहले भीगे हुए बादाम का सेवन भी ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है

Soaked Almonds

Image Credit: Google

 बिस्तर पर जाने से पहले, अपने ब्लड शुगर के लेवल की जाँच करना ज़रूरी है. इससे  ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में मदद मिलती है 

Soaked Monitor Blood Sugar 

Image Credit: Google

इन आदतों को अपनी डेली रूटीन में शामिल कर ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में कर सकते हैं

Image Credit: Google