By Vijay Jha| OCT 24, 2024
शख्स ने स्याही नदी के पास तालाब में मछली पकड़ने के लिए लगाया था जाल
इस जाल में गलती से एक नागिन फंस गई तो नागिन को बचाने के लिए नाग पहुंचा
नाग ने नागिन को बचाने की काफी कोशिश की, पर वह भी उसी जाल में फंस गया
जाल से बाहर निकलने में नागिन की मौत हो गई, बाद में नाग ने भी प्राण त्याग दिए
नाग-नागिन की घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में हुए थे वायरल
इस घटना के बाद, पूरे गांव में नाग और नागिन की प्रेम कहानी की चर्चा होने लगी
लोग कहते हैं-भले कुछ इंसान प्रेम की भाषा नहीं समझते, लेकिन जानवर समझते हैं
विज्ञान और सर्प विशेषज्ञ कहते हैं इच्छाधारी नाग-नागिन का चरित्र पूरा काल्पनिक