क्या सच में जानलेवा हो सकती है Morning Walk 

by Roopali Sharma | OCT 25, 2024

Image Credit: Google

Image Credit: Google

 प्रदूषण के चलते शहरों की हवा में जहर घुल चुका है. इसमें सांस लेने भर से दम घुट रहा है. प्रदूषण के चलते खांसी और कई बीमारियों की चपेट में लोग आ रहें है 

Image Credit: Google

ऐसे में डॉक्‍टरों का कहना है कि अगर प्रदूषण से बचना है तो मॉर्निंग वॉक को  प्रदूषण के इन दो महीनों के लिए पूरी तरह बंद कर दें

Image Credit: Google

जैसे ही प्रदूषण स्‍तर में कमी होने लगे और हवा साफ होने लगे, उसके बाद ही सुबह टहलने के बारे में सोचें तो सेहत ठीक रहेगी

Image Credit: Google

डॉक्टर ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि लोग अगर इस पॉल्‍यूटेड हवा से बचना चाहते हैं तो मॉर्निंग वॉक और नाइट वॉक पर जाना पूरी तरह बंद कर दें

Image Credit: Google

सुबह की सैर से उत्पन्न प्रदूषण और कार्बन सीधे आपके फेफड़ों में और फिर आपके ब्‍लड में जाकर आपको नुकसान पहुंचाते हैं

Image Credit: Google

रात में टहलना इसलिए भी खतरनाक है क्योंकि अगर आप रात में खाना खाने के बाद टहलने जाते हैं तो यह आपको बीमार भी कर सकता है

Image Credit: Google

अगर आपको वॉक करनी ही है तो सुबह सूरज निकलने के बाद कर सकते हैं. धूप खिलते ही प्रदूषण भी ऊपर उठने लगता है या छंट जाता है

Image Credit: Google

कोशिश करें कि सुबह 8-9 बजे के बाद आप कोई भी एक्‍सरसाइज या वॉक करें. हवा भी इस समय  साफ होगी