Prateeti Pandey| OCT 28, 2024
हिंदू धर्म में गाय को सिर्फ जानवर नहीं बल्कि उसे पूज्यनीय माना जाता है.
यही वजह है कि हमारे देश में गायों की संख्या न सिर्फ ज्यादा है बल्कि उन्हें मां का दर्ज़ा भी देते हैं.
इतने के बाद भी हमारे देश में गायों की आबादी उतनी नहीं है, जितनी एक दक्षिण अमेरिकी देश में है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के नक्शे पर ऐसा भी देश है, जहां गायें इंसानों से भी ज्यादा संख्या में हैं.
वो देश है - उरुग्वे. यहां पर लोगों की आबादी के मुकाबले गायें ज्यादा हैं.
इस देश में हर एक नागरिक पर चार गायों की संख्या का अनुपात है.
उरुग्वे में लोगों की आबादी से चौगुना आबादी गायों की है और यहां कुल 1 करोड़ 20 लाख गायें हैं.
वहीं इस देश की कुल जनसंख्या महज 35 लाख है, जिनमें 828 भारतीय लोग शामिल हैं.
गायों को यहां मीट इंडस्ट्री में इस्तेमाल किया जाता है. यहां ज्यादातर ईसाई, यहूदी और मुस्लिम धर्मों के लोग रहते हैं