क्या कुछ ही दिनों में उतर जाता है Hair Colour?

by Roopali Sharma | OCT 28, 2024

Image Credit: Google

Image Credit: Google

हेयर कलर इन दिनों फैशन स्‍टेटमेंट बन गया है. सफेद  बालों को छुपाने के लिए ही नहीं, बल्कि खुद को नया लुक देने के लिए भी लोग हेयर कलर करा रहे हैं

Image Credit: Google

लेकिन, अक्‍सर लोगों की शिकायत रहती है कि सलून में महंगा हेयर कलर कराने के बाद भी उनके बालों पर कलर अधिक दिनों तक टिकता ही नहीं

Image Credit: Google

अगर आप कलर किए गए बालों के हेयर केयर रुटीन को सही तरीके से फॉलो न करें, तो सबसे पहले इनका रंग फेड होना शुरू होता है

Image Credit: Google

आइए, आज हम आपको बताते हैं कि आपकी किन गलतियों की वजह से बालों के रंग तेजी से फेड होने  लगता है

Image Credit: Google

गर्म पानी आपके बालों को जल्दी फीका कर सकता है. हेयर वॉश के लिए ठंडा पानी या गुनगुने पानी का यूज करें

Hot Water

Image Credit: Google

अगर आप इन स्‍पेशल शैंपू की बजाय, नॉर्मल शैंपू का इस्‍तेमाल करेंगे तो हेयर कलर तेजी से फेड होंगे

Use Normal Shampoo

Image Credit: Google

हेयर कलर करवाने के बाद हीटिंग टूल्स का यूज करने से बचना चाहिए. इनसे बालों को हानि पहंचने के साथ साथ कलर भी फीका पड़ता है

Using Heating Tools

Image Credit: Google

कलर करने के बाद अगर इसे दिए गए कंडीशनर से सही तरीके से सेट नहीं किया तो हेयर कलर परमानेंट नहीं हो पाएगा

Don't Use Conditioner

Image Credit: Google

अगर आप धूप में बालों को प्रोटेक्‍शन नहीं देंगे तो रंग तेजी से फीका होगा. इसलिए UV प्रोटेक्टेंट हेयर प्रोडक्ट का उपयोग करें

Not Protecting From UV

Image Credit: Google

हेयर कलर करवाने के लिए कलर का चुनाव सोच समझ कर करना चाहिए. गलत रंग से लुक बेहतर होने की जगी खराब हो सकता है

Color Selection

Image Credit: Google

इन आम गलतियों की वजह से बालों का रंग जल्दी उतरने लगता है और जल्दी फीका पड़ने लगता है