लहसुन अदरक और शहद के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ!

by Roopali Sharma | OCT 28, 2024

Image Credit: Google

आयुर्वेद में लहसुन, अदरक और शहद के कॉम्बिनेशन को सबसे बेस्ट माना गया है

लहसुन में अनेक औषधीय गुण होते हैं, वहीं अदरक में Anti-Inflammatory गुण होते हैं, और शहद भी Antioxidant & Anti-Inflammatory गुणों का भंडार है

Antioxidant & Anti-Inflammatory गुणों से भरपूर ये कॉम्बिनेशन सर्दी-जुकाम के अलावा भी कई बीमारियों को है

डायरिया की समस्या को दूर करने के लिए भी अदरक, लहसुन और शहद के मिश्रण का सेवन किया जाता है

Diarrhea Problem

लहसुन, अदरक और शहद खाने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और इस वजह से शरीर इंफेक्शन के खतरे से बचा रहता है

Strong Immune System

इस मिश्रण को लेने से गले का संक्रमण दूर होता है क्योंकि इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण हैं. यह गले की खराश और सूजन को कम करता है

Sore & Swollen Throat

शरीर को डिटॉक्‍स करने के लिए भी आप अदरक, लहसुन और शहद के मिश्रण का सेवन कर सकते है.  इससे किडनी में मौजूद गंदगी बाहर होती है

Kidney Health

हार्ट को हेल्दी रखने में अदरक लहसुन और शहद का मिश्रण फायदेमंद हो सकता है

Heart Health

अदरक लहसुन और शहद का मिश्रण आपकी कई परेशानियों के लिए फायदेमंद हो सकता है