सबसे अमीर अधिकारी जयमल राठौड़

by Sumit Verma| oct 28, 2024

रसद विभाग के अधिकारी जयमल राठौड़ के पास करोड़ों की संपत्ति, सोने और हीरे के जेवर मिले .

एसीबी की कार्रवाई में शानदार होटल, कई भूखंड और करोड़ों की संपत्ति के दस्‍तावेज मिले हैं. 

जयमल संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी के पद पर पदस्‍थ थे. उन पर कई आरोप लगे हैं. 

आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसीबी की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने पूरे प्रदेश को चौंका दिया है.

जयमल के पास 2 किलो सोना, 14 किलो चांदी और हीरे के आभूषण मिले हैं. खातों की जांच हो रही है.

जयमल के पास से शराब की 119 बोतलें, वन्यजीवों के सींग-नाखून मिलने के बाद उन्‍हें जेल भेजा है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें