पहले टीम से निकाला, फिर सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट छीना, संन्यास ले सकता है धाकड़ बैटर 

KAMLESH RAI 

Burst

Fill in some text

पाकिस्तान के आक्रामक बल्लेबाज फखर जमां इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुनी गई टीम से उन्हें बाहर कर दिया. यही नहीं उनका सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट भी छीन लिया. 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले से फखर जमां निराश हैं और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट की सोच रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक फखर पीसीबी के फैसले से अंदर से बिल्कुल टूट चुके हैं. और वह संन्यास का मन बना चुके हैं. 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फखर जमां को टीम से बाहर करने की वजह उनकी खराब फिटनेस को बताया. पीसीबी का कहना है कि फखर फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं, इसलिए उन्हें टीम से बाहर किया गया. 

रिपोर्ट के मुताबिक फखर को अगले साल 2025 में फिर फिटनेस टेस्ट देना होगा.  अगर वो फिटनेस टेस्ट पास करेंगे तो ही उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिलेगा. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल पाकिस्तान में होना है. 

फखर जमां को फिटनेस टेस्ट में 2 किलोमीटर की रेस 8 मिनट में पूरा करना था लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. इसलिए उन्हें फेल कर दिया गया. 

 रिपोर्ट के मुताबिक फखर जमां इस समय घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. वह चोटिल घुटने के साथ फिटनेस टेस्ट देने उतरे थे, इसलिए वो रेस तय समय में पूरा नहीं कर सके. 

दूसरी ओर, मीडिया में ये भी खबर है कि फखर ने बाबर के सपोर्ट में जो ट्वीट किया था, उसी का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा है. 

फखर जमां पाकिस्तान के बड़े प्लेयर हैं जो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डबल सेंचुरी जड़ चुके हैं. वह 82 वनडे और 92 टी20 के साथ 3 टेस्ट मैच पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 11 शतक हैं.