जानें Bikini से जुड़े 8 चौंकाने वाले Facts

Off-White Arrow
Off-White Arrow

अमेरिका में 1 जुलाई 1946 को न्यूक्लियर हथियारों की टेस्टिंग बिकिनी अटॉल पर हुई थी जिससे इसका नाम पड़ा.

लुइस रीयर्ड नाम के कार इंजीनियर ने मॉर्डन बिकिनी का आविष्कार 1946 में किया था.

तुर्की में 5600 ईसा पूर्व के चित्र में वहां की देवी बिकिनी जैसी पोशाक पहने नजर आती हैं.

दूसरे विश्व युद्ध में बिकिनी ज्यादा चर्चा में आई. उस वक्त कपड़ों पर राशनिंग हो गई थी.

ऐसे में स्विमसूट बनाने वालों ने उसे छोटा कर दिया और बिकिनी बना दी.

पेरिस के कसीनो में काम करने वाली 19 वर्षीय स्ट्रिपर मिशेलिन बर्नार्डिनी पहली बिकिनी मॉडल थीं.

ओलंपिक खेल मेंं महिलाओं के बीच वॉलीबॉल खेल बिकिनी को यूनिफॉर्म बनाया गया है.

दुनिया की सबसे महंगी बिकिनी 200 करोड़ रुपये की बनी थी जिसमें हीरे लगे हैं.

रिसर्च से पाया गया कि बिकिनी पहनी महिलाओं को देखकर पुरुष डिप्रेशन में चले जाते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें