by Roopali Sharma | NOV 04, 2024

Image Credit: Google

दूर रखें बच्‍चों को मोबाइल की लत से, आजमाएं ये ट्रिक्‍स!

Image Credit: Google

आज के डिजिटल युग में मोबाइल-कंप्यूटर से हम सभी घिरे हुए हैं. सेहत पर कम उम्र से ही इसका काफी असर पड़ सकता है

Image Credit: Google

यदि आपका बच्चा अपना ज्यादा समय स्क्रीन पर बिताता है, तो शुरुआत में यह आदत विकसित करना मुश्किल हो सकता है 

Image Credit: Google

 बच्चे की आंखों पर भी ज्यादा स्क्रीन टाइम  से गलत प्रभाव पड़ सकता है इसलिए आपको बच्चे की इन आदतों को दूर करने के  लिए निम्न टिप्स का प्रयोग करना चाहिए

Image Credit: Google

सबसे पहले तो अपने मोबाइल में पासवर्ड लगाएं और पैटर्न लगाएं जिसकी जानकारी बच्चे को न दें

Password In Mobile

Image Credit: Google

खुद अपने भी मोबाइल का कम इस्तेमाल करें, जिससे बच्चा आपसे सीखे और बात-बात पर मोबाइल  न मांगे

Use Mobile Less

Image Credit: Google

अनलिमिटेड प्लान की जगह ऐसे लिमिट इंटरनेट वाला प्लान लें, जिससे बच्चा चाह कर भी असीमित इंटरनेट का उपयोग न कर पाए

Limit Internet Plan

Image Credit: Google

बच्चों को कम से कम 1-2 घंटे की शारीरिक गतिविधि की आवश्यकता होती है, जिसमें टीम खेल शामिल हो सकते हैं

Activity & Exercise

Image Credit: Google

ताजे फल और सब्जियों का सेवन बढ़ाएँ. फलों का सलाद या सूप जैसी चीज़ों सहित हेल्दी खाने को प्रोत्साहित किया जाता है

Healthy Foods

Image Credit: Google

2-5 वर्ष आयु के बच्चों के लिए प्रतिदिन 1 घंटे से अधिक नहीं, 5-8 वर्ष आयु के बच्चों के लिए प्रतिदिन 2 घंटे से अधिक नहीं

Screen Time

Image Credit: Google

अधिक मोबाइल के इस्तेमाल से होने वाले खतरों से बच्चों को अवगत कराएं उन्हें समझाएं कि कैसे अधिक मोबाइल के इस्तेमाल से उनको ही नुकसान पहुंचेगा