lalit kumar
हिन्दू धर्म में पूजा-पाठ और हवन करते समय दीपक जलाना बेहद शुभ माना जाता है. इसके बिना कोई भी पूजा अधूरी मानी जाती है.
लोग चांदी का दीपक, मिट्टी, तांबे, पीतल और आटे का दीपक जलाते हैं. इसमें सबसे ज्यादा मिट्टी के दीपक का इस्तेमाल किया जाता है.
हिंदू धर्म शास्त्रों में दीपक जलाने को लेकर कई सारी बातें बताई गई हैं. ज्योतिष शास्त्र में भी दीपक जलाने के महत्व को बताया गया है.
ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र के मुताबिक, आटे का दीपक पूजा करने के लिए उत्तम है. इसका उपयोग साधना या सिद्धि प्राप्ति के लिए होता है.
धन की कमी या आर्थिक तंगी से जूझ रहे व्यक्ति को रोज मंदिर में शुद्ध घी का दीपक जलाने की सलाह दी जाती है. इससे देवता प्रसन्न होते हैं.
सरसों तेल का दीपक भैरव जी के मंदिर में शत्रुओं से बचने के लिए जलाएं. वहीं, सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए भी इस तेल का दीपक जलाएं.
शनि की साढ़ेसाती या शनि की ढैय्या से बचने के लिए तिल के तेल का दीपक शनि मंदिर में जलाना चाहिए. इससे शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है.
हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए चमेली के तेल से का तिकोना दीपक जलाना चाहिए. यह करने वालों पर हनुमान जी की कृपा बनी रहती है.
शिव दी की कृपा पाने के लिए 12 मुखी दीपक घी या सरसों के तेल में जलाना चाहिए. इससे भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और भक्तों को आशीर्वाद देते हैं.