by Roopali Sharma | NOV 06, 2024
Image Credit: Google
Image Credit: Google
आपने देखा होगा कि छिपकली की पूंछ कट जाती है तो कुछ दिन बाद यह खुद ही उग जाती है और ऐसा ही हमारे शरीर में भी होता है
Image Credit: Google
हमारे शरीर में कुछ ऐसे अंग है, जो खुद को रीग्रो कर लेता है और खुद को ठीक भी कर लेता है
Image Credit: Google
मानव शरीर के कुछ अंग ऐसे होते हैं जो काटने के बाद वापस जुड़ सकते हैं
Image Credit: Google
सिर पर नाखून और बाल हमेशा बढ़ते रहते हैं. नाखून और बाल कट जाने पर भी दोबारा उग आते हैं
Image Credit: Google
कई बार किसी दिक्कत की वजह से लिवर का कुछ हिस्सा काटना पड़ता है, लेकिन यह खुद ही फिर से अपनी शेप ले लेता है
Image Credit: Google
हड्डियां भी फिर से उत्पन्न हो सकती हैं, लेकिन यह प्रक्रिया काफी धीमी होती है
Image Credit: Google
इसके साथ ही त्वचा की ऊपरी परत कटने के बाद दोबारा उग आती है. इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में दोबारा उगने की क्षमता कम होती है
Image Credit: Google
भविष्य में Medical Science के साथ और भी शारीरिक अंगों को फिर से उत्पन्न करने का प्रयास किया जा सकता है