यहां महुआ से दारू नहीं बन रहा लड्डू

छत्तीसगढ़ में महुआ बड़ी मात्रा में होता है. 

वहीं महुआ से शराब बनाया जाता है और ग्रामीण इसकी बिक्री करते हैं ये बात तो हम सब जानते हैं.

ग्रामीण महिलाएं अब इसी महुआ का इस्तेमाल कर स्वादिष्ट और सेहत के लिए लाभदाई लड्डू बना रही हैं.

महिलाएं अपने मनपसंद स्व-रोजगार से जुड़कर आर्थिक लाभ ले रही हैं.

जशपुर जिले के घोलेंग स्व-सहायता समूह की महिलाएं महुआ से स्वादिष्ट लड्डू तैयार कर इसकी ऑनलाईन बिक्री कर रही हैं.

ये महुआ से बने लड्डू स्वाद में तो खास हैं ही लेकिन साथ ही साथ इनके कई फायदे भी हैं. 

आप महिलाओं के हाथों से बने स्वादिष्ट आरोग्य महुआ लड्डू घर बैठे www.vedicvatica.org से आसानी से मंगा सकते हैं. 

300 ग्राम लड्डू आप सिर्फ 270 रुपए में मंगा सकते हैं. 

ये लड्डू बच्चों के लिए काफी फायदेमंद हैं और कुपोषण से लड़ने में मदद करते हैं.