अब घर बैठे करें शिव मंदिर की आरती

सावन माह में शिव की भक्ति का बहुत महत्व होता है. 

ऐसे में शहर के सभी शिवालयों व मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. 

अलवर के 300 साल पुराने त्रिपोलिया शिव मंदिर में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है. 

इस वजह से कई बार भक्त आसानी से आरती में शामिल होकर भी भगवान के दर्शन तक नहीं कर पाते हैं. 

इसी को लेकर मंदिर प्रशासन की ओर से पहल की गई, जिससे भक्त घर बैठे आरती में ऑनलाइन शामिल हो सकते हैं.

मंदिर की सुबह—शाम की आरती का लाइव प्रसारण फेसबुक, यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाता है.

मंदिर की संध्या व श्रृंगार आरती में हजारों भक्त सुबह—शाम जुड़ते हैं. 

सोमवार के दिन मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है सैकड़ों की संख्या में भक्त अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं. 

 विदेशों से भी भारतीय भक्त सोशल मीडिया के जरिए आरती में शामिल होते हैं.