शुरू होने वाला है मलमास, जानें क्यों है महत्वपूर्ण

इस बार अधिक मास की शुरुआत 19 जुलाई से होने वाली है. 

 हर तीन वर्ष में अधिक मास आता है, जिसे मलमास या पुरुषोत्तम मास भी कहते हैं.

इस वर्ष इसका महत्व अधिक है क्योंकि यह सावन महीने में आ रहा है. 

सावन महीने को भगवान शिव का प्रिय महीना और पुरुषोत्तम माह को भगवान विष्णु का प्रिय महीना माना गया है. 

पुरुषोत्तम मास में भगवान की आराधना करने वाले हर भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है. 

 इस पूरे महीने में साल भर के मनोरथ और उत्सव मंदिरों में मनाए जाते हैं.

 वहीं महिलाएं इस पूरे महीने सूर्योदय से पूर्व स्नान करती हैं और व्रत, दान, पूजा पाठ करती हैं.

अधिक मास में दान का विशेष महत्व है, इससे सभी प्रकार के दुःख दूर होते हैं. 

मलमास का कोई स्वामी नहीं था श्रीकृष्ण के आशीर्वाद से इसका नाम पुरुषोत्तम मास पड़ा.