KBC नहीं... टमाटर की खेती ने बना दिया करोड़पति!

आपने लॉटरी से करोड़ों जीतने की कई खबरें देखी या पढ़ी होंगी.

यहां तक कि कौन बनेगा करोड़पति से भी लोगों को करोड़पति बनते देखा होगा.

लेकिन क्या आपने सोचा है कि कभी खेती से कोई किसान करोड़पति हो सकता है.

आपने सही सुना है खेती से पुणे के जुन्नार के एक किसान ने करोड़ों की कमाई की है.

पचघर पुणे और नगर जिले की सीमा पर स्थित एक छोटा सा गांव है.

काली मिट्टी और साल भर पानी के कारण यहां प्याज और टमाटर की खेती की जाती है.

पचघर के तुकाराम भागोजी गायकर के पास 18 एकड़ बागवानी भूमि है.

उन्होंने अपने बेटे ईश्वर गायकर और बहू सोनाली की मदद से इसमें से 12 एकड़ में टमाटर की खेती की है.

उन्होंने टमाटर बेचकर 2.8 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें