हफ्ते में 2 बार पढ़कर IRS बनीं देव्यानी

आईआरएस देव्यानी सिंह हरियाणा की रहने वाली हैं.

उन्‍हें देखकर ही सरकारी सेवा में जाने का मन बनाया.

देव्‍यानी ने 10वीं 12वीं एसएच सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंडीगढ़ से की.

2014 में बिट्स पिलानी से इंजीनियरिंग की डिग्री ली.

2015 से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की.

देव्यानी ने 2015, 2016, 2017, 2019 और 2021 में यूपीएससी परीक्षा दी.

पहले और दूसरे प्रयास में प्री एग्जाम भी क्लियर नहीं कर पाईं.

2017 में इंटरव्यू तक पहुंचीं,  2019 में 222वीं रैंक पाई, सेलेक्शन सेंट्रल ऑडिट विभाग मिला.

नौकरी के साथ, अगले प्रयास में 11वीं रैंक पाकर IRS बनीं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें