Floral Pattern
Floral Pattern

मुंह से पीक नहीं निकलेगा धुआं, विदिशा का ये पान सबको बना रहा दीवाना

मुंह से पीक नहीं निकलेगा धुआं, विदिशा का ये पान सबको बना रहा दीवाना

Floral Pattern
Floral Pattern

हर गली में एक पान की दुकान होती है जहां तीन या चार तरह के पान मिलते हैं.

Floral Pattern
Floral Pattern

विदिशा में चौरसिया पान दुकान में एक-दो नहीं बल्कि 25 प्रकार के पान मिलते हैं.

Floral Pattern
Floral Pattern

चौरसिया पान दुकान में फिलहाल आकाश बैठते हैं. यह उनकी पुश्तैनी दुकान है.

Floral Pattern
Floral Pattern

आकाश बताते हैं कि उन्हें पान बनाना उनके दादाजी ने सिखाया था.

Floral Pattern
Floral Pattern

उनके पापा और दादा एक या दो प्रकार के पान बनाते थे.

Floral Pattern
Floral Pattern

लेकिन आकाश 25 प्रकार के पान बनाते हैं और जो पूरी विदिशा में फेमस है.

Floral Pattern
Floral Pattern

उन्होंने इंदौर से पान बनाने का कोर्स किया और 25 प्रकार के पान बनाने लगे.

Floral Pattern
Floral Pattern

यहां बंगला पत्ता सादा पान से लेकर मीठा पत्ता सादा पान, गुलकंद स्पेशल पत्ता, स्ट्रॉबेरी फ्लेवर पान आदि मिलते हैं.

Floral Pattern
Floral Pattern

यह सभी पान 10 रुपए से स्टार्ट हो जाते हैं और 2100 रुपए तक मिलते हैं.