डार्क सर्कल्स इन तरीकों से करें दूर

आंखों के नीचे काले घेरे होना चेहरे की सुंदरता बिगाड़ देते हैं.  

चेहरे पर डार्क सर्कल्स होने की कई वजहें हो सकती हैं. 

कुछ नेचुरल चीजें डार्क सर्कल्स से निजात दिला सकती हैं

आंखों पर खीरे की स्लाइस रखने से काले घेरे कम होने लगते हैं.

 डार्क सर्कल्स रिमूव करने के लिए दूध-शहद-नींबू की मदद लें. 

दूध में शहद व नींबू का रस मिला कर आंखों के आसपास लगाएं. 

आलू का रस लगाकर डार्क सर्कल्स को दूर कर सकते हैं.

आलू का ताजा रस निकाल कर कॉटन से आंखों के नीचे लगाएं. 

बिना साइड इफेक्ट कुछ दिनों में डार्क सर्कल्स गायब होने लगेंगे.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें