क्यों खास है भारत का 'अंतरिक्ष द्वार' श्रीहरिकोटा

आंध्र प्रदेश के तट पर बसा श्रीहरिकोटा एक द्वीप है.

यहां स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर भारत का प्राइमरी स्पेसपोर्ट है.

साल 1969 में इस जगह को सैटेलाइट लॉन्चिंग स्टेशन के रूप में चुना गया था.

इसका कारण है कि ज्यादातर सैटेलाइट्स पृथ्वी की परिक्रमा इक्वेटर के पास ही करते हैं.

दक्षिण भारत बाकी जगहों की तुलना में इक्वेटर के ज्यादा पास है.

इस कारण यहां से रॉकेट लॉन्च करने पर काफी पैसों की बचत होती है.

यह एक लंबा आइलैंड है जिसके एक तरफ पुलिकट लेक है और दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी.

कई बार रॉकेट के लॉन्च होने के बाद उसके कई कंपोनेंट्स धरती पर गिरते हैं.

श्रीहरिकोटा समुद्र के पास है अगर कंपोनेंट्स गिरे तो वह सीधा बंगाल की खाड़ी में गिरेंगे.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें