मलमास में भूल कर भी न करें ये काम

 सनातन धर्म में मलमास माह का विशेष महत्व है.

इस बार मलमास की शुरुआत 18 जुलाई 2023 से हो रही है.लमास माह का विशेष महत्व है.

मलमास माह को अधिकमास या पुरुषोत्तम मास के नाम से भी जाना जाता है.

यह मास भगवान विष्णु को समर्पित होता है उनकी पूजा-पाठ से 10 गुना ज्यादा फल मिलता है.

 इस बार पुरुषोत्तम मास सावन में पड़ रहा है लिहाजा इसमें भगवान विष्णु के साथ-साथ भगवान शिव की भी कृपा बरसेगी.

 काशी के ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि मलमास में कई सारी चीजे करने की मनाही होती है.

 इस माह में शादी विवाह, मुंडन, उपनयन संस्कार, नए गहने खरीदने की मनाही होती है.

 इतना ही नहीं  गृह प्रवेश और नए बिजनेस की शुरुआत करने से व्यापार में परेशानियां बढ़ जाती हैं.

 साथ ही इस महीने में मांस-मदिरा के सेवन से भी परहेज करना चाहिए.