2 घंटे में 200 प्लेट पाव-भाजी खा जाते यहां के लोग

राजस्थान के चूरू में मशहूर है भोलेनाथ पाव भाजी का लजीज स्वाद.

यहां फूड खाने वालों की कतार लगी रहती है और ग्राहक अपनी बारी का इंतजार करते हैं.

दुकानदार बताते है कि उन्होंने गुजरात मे पावभाजी बनाने की कला सीखी थी. 

पन्नालाल के इस काम मे उनका परिवार भी पूरा हाथ बंटाता है.

भोलेनाथ पावभाजी वाले पन्नालाल शाम को सिर्फ दो घंटे शहर अपना ठेला लगाते है. 

जहां पावभाजी खाने वाले उनका पहले से बेसब्री से इंतजार करते हैं.

वे शाम 6 बजे से 8 बजे तक अपना ठेला लगाते है.

यहां बटर पावभाजी 70 रुपए प्रति प्लेट के दाम है, तो सिम्पल प्लेट के 60 रुपए देने होंगे.

सुबह से शाम यहां लोगों का तांता लगा रहता है.