भारत के इस खूबसूरत गांव में नहीं जा सकता कोई टूरिस्ट!

भारत के हिमाचल प्रदेश में बसा मलाणा गांव बेहद अनोखा और सुंदर है.

यहां के ग्रामीण खुद को आर्य सभ्यता का वंशज मानते हैं.

यहां के निवासियों को बाहरी लोगों का आना बिल्कुल पसंद नहीं है.

यह गांव कुल्लू घाटी का एक हिस्सा है, लेकिन यहां के लोग खुद को भारत का नहीं मानते.

मलाणा को दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र में एक माना जाता है.

यहां के निवासी मूल रूप से कनाशी/रक्ष बोलते हैं, जिसे सिर्फ वही समझ सकते हैं.

2017 में देवता जमलू के आदेश पर ग्रामीणों ने किसी भी पर्यटक की एंट्री पर बैन लगा दिया.

उसके बाद कई जगह के गेस्ट हाउस और रेस्तरां को बंद करवा दिया गया.

मलाणा की अपनी व्यवस्थित संसदीय प्रणाली भी है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें